पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती को समाज आक्रोषित सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप 30 दिसंबर को महाबंद व चक्काजाम की दी चेतावनी

कोंडागांव @ छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग द्वारा स्थानीय निकाय व पंचायत में पिछड़े वर्ग के आरक्षण में कटौती को लेकर आक्रोषित है।सोमवार को संभाग के सभी जिलों मे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल व उपमुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से सौंपा है।पिछड़े वर्ग समाज ने चार मुद्दों की ओर ध्यान आकर्षित किया है ।

जिसमें पहले क्रम में पंचायती राज अधिनियम के तहत् 2024 में आरक्षण को संशोधित करते हुए पिछड़ा वर्ग समाज के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत को शिथिल करते हुए 50 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है, जो कि बस्तर संभाग संभाग एवं दुर्ग संभाग के दो जिले मोहला मानपुर एवं बालोद जिला के पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए लगभग शून्य है क्योंकि 50 प्रतिशत आरक्षण बस्तर एवं सरगुजा संभाग को नहीं मिल पा रहा है। पंचायत एवं नगरीय निकाय क्षेत्रों में सीटों का आरक्षण लागू किया जा रहा है आरक्षण रोस्टर के अवलोकन से स्पष्ट है कि विगत चुनाव के मुकाबले 2024 के आरक्षण रोस्टर में ओबीसी वर्ग के सीटों की संख्या काफी कम हुई है। ऐसा आरक्षण किस आधार पर हुआ है? इसका भी ज्ञान ओबीसी समुदाय को नहीं हो पा रहा है।

आरक्षण व्यवस्था पूर्णतः त्रुटिपूर्ण है जिसका सुधार किया जाना अति आवश्यक है।बस्तर संभाग के अलावा मानपुर एवं बालोद जिला में निवासरत पिछड़ा वर्ग समाज के अधिकारों के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ है हमारे वर्ग के साथ छलावा है, जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत, नगर पंचायत,नगर पालिका एवं नगर निगमों में पिछड़ा वर्ग समाज के सीटों में कटौती करते हुए अनारक्षित किया गया है। अवगत हो कि शासन के उक्त निर्णय से पूरा पिछड़ा वर्ग समुदाय नाराज एवं आक्रोशित है। समाज प्रमुखों ने कहा की ज्ञापन के माध्यम से आग्रह है कि यथाशीघ्र पुनर्विचार करते हुए अनारक्षित सीटों में की गई बढ़ोतरी को कम करते हुए पिछड़ा वर्ग समाज हेतु सीटों को आरक्षित करने का कष्ट करेंगे।दूसरे क्रम में दंतेवाड़ा जिला के जिला कलेक्टर मयंक चतुवेर्दी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दंतेवाड़ा जयंत नाहटा को जिले से तत्काल प्रभाव से हटाया जाये।

दोनों अधिकारियों के द्वारा अत्यंत लोक न्यूसेंस उत्पन्न किया जा रहा है। दंतेवाड़ा पिछड़ा वर्ग समाज के प्रतिनिधियों के साथ एवं आम लोगों के साथ उन दोनों के द्वारा किए जा रहे बर्ताव, कार्य शैली एवं व्यवहार से पिछड़ा वर्ग समाज के साथ-साथ अन्य समाज प्रमुख ही नहीं आमजन भी क्षुब्ध एवं आक्रोशित हैं, अतः उक्त दोनों अधिकारियों का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाए। इस संबंध में आयुक्त, बस्तर संभाग को दिनांक 5 दिसंबर 2024 को ज्ञापन के माध्यम से विस्तृत रूप से अवगत भी कराया गया था, किंतु आज पर्यंत तक दोनों अधिकारियों को नहीं हटाया गया है।

तिसरे मुद्दे में स्वर्गीय आशकरण पटेल ग्राम कलगांव तहसील अंतागढ़, जिला कांकेर का पिछड़ा वर्ग समाज के द्वारा अपनी मांगों के लिए राजाराव पठार में किए जा रहे आंदोलन के दौरान 13 सितंबर 2023 को आकस्मिक मृत्यु हुई है, यह घटना उसके परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है अतः स्वर्गीय श्री आशकरण पटेल के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।

चौथे मुद्दे में कुमारी वीणा गजेंद्र पिता पुरुषोत्तम गजेंद्र ग्राम / तहसील चारामा जिला कांकेर का एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से 26 नवंबर 2024 को मौत हुई है, उक्त संबंध में समाज के द्वारा बस्तर संभाग के सभी जिलों से ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल के इस लापरवाही की न्यायिक जांच करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी किंतु आज पर्यंत किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हुई है।आज ज्ञापन दिनांक से 07 दिवस के भीतर उपरोक्त चार सूत्रीय मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करेंगे। कोंडागांव जिलाध्यक्ष रितेश पटेल ने कहा की हमारी मांगों पर शासन प्रशासन त्वरित कार्यवाही नहीं करती तो 30 दिसंबर 2024 को बस्तर संभाग के समस्त जिला मुख्यालय सहित छत्तीसगढ़ सर्व पिछड़ा वर्ग समाज बस्तर संभाग के नेतृत्व में महाबंद एवं चक्का जाम का आयोजन किया जाएगा,जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन – प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रितेश पटेल महामंत्री रैमल दीवान संभाग उपाध्यक्ष फूलचंद दीवान कोषाध्यक्ष आई सी निषाद संरक्षक नीलकंठ शार्दुल बिरस साहू मनोज देवांगन मणीशंकर देवांगन दिलीप दीवान अमित गुप्ता,सुरेश देवांगन,संतोष साहू,देवलाल सोनवंशी,राजेश साहू चंदन साहू डी एस साहू,पवन साहू,ललित देवांगन नरेन्द्र देवांगन तरुण देवांगन तिजू विश्वकर्मा संकरलाल विश्वकर्मा,प्रदीप साहू चमन वर्मा त्रिनाथ दीवान , तरुण देवांगन गिरधारी शार्दुल कृष्णा पटेल प्रदीप देवांगन रविन्द्र दीवान सहित भारी संख्या मे सामाजिक जन मौजूद रहे।

Nbcindia24

You may have missed