धर्मेन्द्र यादव धमतरी। नगरी ब्लाक के ग्राम पंचायत सांकरा में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित उपार्जन केंद्र सांकरा में हमाल संघ द्वारा हड़ताल किया गया बता दें 55 बोरी धान गायब होने से हमालो पर बात आ गई थी जिस बात से गुस्सा होकर सारे हमाल हड़ताल पर बैठ गए थे।
हमालो ने बताया कि गाड़ी लोडिंग होने के बाद सांकरा मंडी उपार्जन केंद्र से सही सलामत गिनती के अनुसार लोडिंग उपार्जन केंद्र से रवाना हुआ था जिसके बाद नगरी में धरमकांटा कराया गया जहां पर सही पाया गया था।जब मिलर के पास पहुंचने के बाद कांटा किया गया जहां 55 बोरा धान की कमी बताया गया है।जानकारी के अनुसार चालक ने हमालो के ऊपर कम लोडिंग करने कि बात कही।हमलों ने बताया कि हमाली में लगने से पहले सप्ताहिक पेमेंट देने की बात हुई थी जो एक सप्ताह पेमेंट करने के बाद पेमेंट को रोक दिया गया है और हमालो को बदनाम किया जा रहा है और वाहन से ही धान की बोरियों को जानबूझकर गायब किया है उसका जांच होनी चाहिए तभी हम लोग संतुष्ट हो पाएंगे।
जिसके बाद प्रबंधक जीवन लाल साहू ने हमालो को समझाइश दी है कि जो भी गड़बड़ी हुई है उसका निराकरण किया जाएगा जिसके बाद समस्त हमाल संघ के द्वारा हड़ताल को बंद कर दिया गया।
More Stories
श्री मुचकुंद ऋषि पर्यटन सहकारी समिति मेचका मे संचालित करने के लिए 15 सदस्यों का हुआ गठन
नगर पंचायत समोदा बना एक्सीडेंट ज़ोन,आए दिन होते है यहां सड़क हादसे,कई नागरिकों व मवेशियों की गई है जाने
गरियाबंद ब्रेकिंग @ उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में दिखा दुर्लभ पक्षी बेटल हॉर्नबिल