धमतरी/नगरी @ नगर पंचायत नगरी के मुख्य द्वार से कार्यालय तक पहुंच मार्ग में सीसी सड़क के कार्य का भूमि पूजन नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला के कर कमलों से किया गया पंचायत कार्यकाल का मुख्य द्वार जो निकेश बुक डिपो के सामने से था जिसे नवीनीकरण के लिए सीसी सड़क का निर्माण किया जा रहा है ।
यह सड़क के बन जाने से लोगो को मुख्य द्वार से नगर पंचायत तक पहुंचने में बहुत ही आसानी होगी लगभग 7 लाख रुपया के लागत से बनने वाले सीसी रोड का भूमि पूजन के दौरान सभापति भूपेंद्र साहू पार्षद अश्वनी निषाद पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नागेंद्र शुक्ला पूर्व सभापति बलजीत छाबड़ा युवा मोर्चा से विकास सोनी सौरभ नाग यश संचेती अकाउंटेंट सोनू सैनिक योगेश निषाद भूपेंद्र कौशल ईश्वर दास मानिकपुरी उपस्थित थे
Nbcindia24
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा