राहुल ठाकुर गरियाबंद @ आज सुबह से ही चरौदा, बेलटुकरी खुर्द सहित कई धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी को लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है, बेलटूकरी में जहां धान से भरे वाहनों को जाम कर किसानों ने जमके हंगामा किया, तो चरौदा में कांग्रेस नेताओं ने पहुंच कर किसानो के आक्रोश को सियासी रंग दे दिया।
दरअसल धान की खरीदी में आधा नया बारदाना तो आधे पुराने बारदाना का फार्मूला लागू कर किल्लत से बचने का उपाय किया गया था, पुराने का बंदोबस्त शुरुआत में प्रशासन ने पीडीएस व मिलर से करवाया, मिलर के हड़ताल में जाने के बाद प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिया, धान के ज्यादा आवक वाले राजिम के फिंगेश्वर ब्लॉक में खरीदी केंद्रों ने अचानक पुराने बारदाने की व्यवस्था की जिम्मेदारी किसानों पर थोप दिया, इसके एवज में उन्हें सरकार से 25 रुपए भी दिए जाने का प्रावधान है।
किल्लत को देखते हुए चरौदा समती प्रबंधन ने दुकानों से बारदाने बेचने लग गया ताकि किसानों को भटकना ना पड़े, लेकिन इस अवसर को कांग्रेस ने भुना कर बारदाने की सरकारी संकट में जमकर सियासत शुरू कर दिया है, कांग्रेस धान खरीदी में सरकार की इसे नाकामी बता रही है, तो वही समिति प्रबंधन ने इसे किसानों के सहूलियत के लिए रास्ता बताया है।
More Stories
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री
फरसगांव का आदित्य अब पढ़ेगा राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कालेज देहरादून में