शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल में धुमधाम के साथ मनाया गया संविधान दिवस,स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाकर शपथ दिलाई गई

फरसगांव @ कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरवेल प्रांगण में 26 नवम्बर 2024 को संविधान दिवस धूमधाम के साथ 75वीं वर्षगांठ के रूप में स्कूल परिसर में मनाया गया .कार्यक्रम की शुरुआत डां भीमराव अम्बेडकर की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम शुभारंभ किया गया .

तत्पश्चात स्कूल परिसर में विधार्थियों और शिक्षकों के द्वारा मानव श्रृंखला बनाया गया सभी को संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संविधान सभा का आयोजन कर संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद संस्था प्रभारी प्राचार्य रामसाय नाग , भागबती भेड़िया, दयाबती नेताम, पुनेश वर्मा, गुलशन मरकाम, गजेंद्र कुमार गंगबेर, चंदू मरकाम, सरिता मरकाम और समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Nbcindia24

You may have missed