बीजापुर @ माओवाद समस्या से घिरा बीजापुर जिले का छूटवाई गांव बहुत जल्द देश-दुनिया से जुड़ जाएगा। जल्द ही गांव में मोबाइल की घंटी बजेगी। मोबाइल पर बातचीत के अलावा इंटरनेट सुविधा भी मिलेगी। सुरक्षा बल का कैम्प लगने के बाद गांव में मोबाइल का टॉवर भी लग चुका है। ना सिर्फ छूटवाई बल्कि गुंडेम, कोंडापल्ली, गगनपल्ली, मुरकीनार के ग्रामीण भी संचार सेवा से लाभांवित होंगे।
नियद नेल्लार योजना के तहत् छूटवाई में मोबाइल टॉवर स्थापित किया गया है। संचार सेवा के बूते ग्रामीण ना सिर्फ मोबाइल पर वार्तालाप कर सकेंगे बल्कि स्कूली बच्चों के लिए ऑनपाइल पढ़ाई का मार्ग भी प्रशस्त होगा।पुलिस एवं प्रशासन की तरफ से उठाए गए महत्वपूर्ण कदम से घोर नक्सल प्रभावित इस इलाके में संचार क्रांति पहुंची है, जिससे ग्रामीणों के जीवन बड़ा बदलाव आएगा।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम