इलाज करवाने आए कैदी अस्पताल के बाथरूम से फरार

धमतरी @ अक्सर कैदी पुलिसवालों को चकमा देकर फरार होने का मामला सामने आता रहता है इस बीच धमतरी में एक कैदी को इलाज करवाने अस्पताल लाया गया था इस दौरान कैदी ने बाथरूम जाने का बहाना मारकर फरार हो गए।

दअरसल पंचराम उर्फ पंचू निषाद जिन पर चोरी जैसे 420मामले में जेल हुआ था इसी दरम्यान कैदी ने पुलिस को कहा कि उन्हें चेस्ट पेट में दर्द हो रहा है जिनके बाद पुलिस उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया वही कैदी ने हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट करवाने के बाद बाथरूम जाने की बात कही जैसे ही बाथरूम गया कैदी वही से ही फरार हो गया ।पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र की धमतरी डिस्ट्रिक हॉस्पिटल की है जहां से कैदी पुलिस को चकमा देकर रफूचक्कर हो गए।बहरहाल पुलिस फरार कैदी का तफ्तीश में जुट गए है जो पुलिस लापरवाही किया है उन पर कार्यवाही करने की बात कही है।

Nbcindia24

You may have missed