गरियाबंद ब्रेकिंग : अमाड के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़,भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, गरम कपड़े, दैनिक उपयोगी समान सहित हथियार बरामद

गरियाबंद ब्रेकिंग :जुगाड थाना क्षेत्र के अमाड के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुआ मुठभेड़.गरियाबंद, ओड़िशा, सी आर पी एफ, कोबरा की टीम पर नक्सलियों ने किया फायर.फोर्स को भारी पड़ता देख नक्सली जंगलों की आड़ में भाग निकले.भारी मात्रा में नक्सल सामग्री, गरम कपड़े, दैनिक उपयोगी समान सहित 1 सिंगल शॉट राइफल बरामद.20 से 25 की संख्या में मौजूद थे नक्सली.गरियाबंद एसपी ने घटना की पुष्टि की.

Nbcindia24

You may have missed