सिहावा स्कूल में 10वी कक्षा में अध्यनरत दामिनी पटेल बनी एक दिवस के लिए पशु चिकित्सा शेडो अधिकारी

धमतरी @ जिले में स्कूली छात्र छात्राओं को एक दिवस के लिए शेडो अफसर बनाया गया था वही नगरी के पशु चिकित्सा अधिकारी के पद पर सिहावा के हायर सेकेंडरी स्कूल में अध्यनरत छात्रा दामिनी पटेल एक दिवस के लिए शेडो अफसर बनी।दामिनी के द्वारा पशु चिकित्सालय नगरी में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ पी के लाऊत्रे एवं सभी स्टाफ से रूबरू हुई और अपना परिचय दिया।जिसके बाद चिकित्सालय के रजिस्टर में एंट्री कैसे किया जाता है उसकी जानकारी प्राप्त की।

बता दें दामिनी को बकरियों के उपचार,बछड़े में लम्पी स्किन बीमारी के उपचार और रोकथाम की जानकारी दी गई।साथ ही किसान के घर पहुंच कृत्रिम गर्भधान की जानकारी देते हुए उत्पन्न होने वाले बछड़े को दिखाया और दुग्ध उत्पादन के बढ़ने के बारे में समझाया गया।जिसके बाद विभागीय जानकारी देते हुए किसान के घर पर पैरा यूरिया उपचार के तरीके बताया गया।दामिनी के द्वारा एक दिवस वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्य को जाना और सारे कार्यों को किस तरह कठिनाइयों के साथ निर्वहन किया जाता है उसे महसूस किया।

Nbcindia24

You may have missed