Breaking
Wed. Nov 19th, 2025

Nbcindia24/बालोद जिला के चौकी कंवर थाना गुरूर में पशु तस्करी करने के मामलो में अपराध कमांक 183/21 धारा -4,6,10 कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम कायम कर विवेचना में लिया गया था।जहां मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी 0 आर 0 पोर्ते महोदय के निर्देशन में आरोपीयो का सघन पतासाजी कर आज दिनांक को आरोपीयो को ग्राम बटरेल जिला दुर्ग से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया ।

जिन्होने घटना दिनांक 16.06.2021 को ग्राम गातापार , बटरेल से धमतरी होते हुए कांकेर 18 नग बछडा बैल ( गौवश पशुधन ) को अवैध रूप से पैदल रस्सीयो से बाधकर दौडाते ले जाते ग्राम अरकार के पास पाये जाने पर प्रार्थी द्वारा जानवरो के सम्बध में पूछताछ आरोपीयो द्वारा जानवरो को घटना स्थल पर ही छोडकर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी कंवर में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था।
जिसपर आरोपियों को हिरासत में ले पूछताछ किया गया जहां आरोपियों ने अवैध रूप से पशु तस्करी करने की बात स्वीकार कर अपना जुर्म कबूल किया। जिन्हें आज दिनांक को 25.06.2021 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । गिरफ्तार आरोपियों में 1. श्याम लाल यादव पिता चिन्ताराम यादव उम्र 36 वर्ष साकिन ग्राम गातापार थाना रानीतरई जिला दुर्ग ( छ.ग. ) 2. गुलाबचंद साहू पिता शिशुपाल साहू उम्र 28 वर्ष साकिन ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग 3. पोषण यादव पिता दुकालू यादव उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग 4. चन्द्रहास ढीमर पिता सुबेलाल ढीमर उम्र 35 वर्ष साकिन बटरेल थाना रानीतरई जिला दुर्ग

इन फरार आरोपीयो को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चन्द्र मरई , सउनि अनित राम यादव , आर . 169 किशोर साहू आर . 296 राकेश सलाम एवं 85 सुनील बघेल व चौकी कंवर के अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Nbcindia24

Related Post

You Missed