धमतरी @ जिले में आखिरकार लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए बता दें अभनपुर के पास दो अज्ञात लोगों के द्वारा भाटागांव ओवरब्रिज के बीच नेशनल हाईवे 30 में उमलेश और आकाश जो कांकेर जिला के रहवासी है उनसे मोबाइल,पर्स,रुपए,सभी लुट कर नौ दो ग्यारह हो गए थे।जिसकी कुरूद थाना में शिकायत दर्ज करने पर पातासाजी की जा रही थी इसी बीच कुरूद बस स्टैंड पर दो संदिग्ध लोगों को शक के दायरे में लेकर पूछताछ की गई ।
जिसमें आरोपी गौरव उर्फ बंठा यादव उम्र 19 और एक संघर्षरत बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई ।जिसमें आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार लिया गया।जिसके बाद लुट में उपयोग की गई बुलेट,घटना में उपयोग किए गए लोहे के धारदार कांटेदार चाकू और अन्य सामानों को भी जप्त कर लिया गया है जिसके बाद आरोपियों को नायाब तहसीलदार के समक्ष आरोपी और संघर्षरत बालक की पहचान कार्यवाही भी करवाई गई।जिसके बाद आरोपी गौरव उर्फ बंठा यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है और संघर्षरत बालक को सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर मान. किशोर न्याय बोर्ड धमतरी में पेश किया जा रहा है।इस पूरी कार्यवाही में थाना कुरूद स्टाफ का विशेष योगदान रहा।
More Stories
पिछले 5 दिनों में बाजार में बिक गए 5 करोड़ के कपड़े,,गुरुवार को है नवाखाई, नए कपड़े पहन कर नए खाने का है रिवाज
गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले संदिग्ध हालत में मिले पश्चिम बंगाल के 16 लोग
फिंगेश्वर सिंचाई अनुविभाग में नहरों के फर्जी मरम्मत के नाम पर 1 करोड़ से भी ज्यादा का बंदरबांट करने का मामला आया सामने