धमतरी @ जिले के बेंद्रानवागढ़ में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति को लकड़ी काटने वाले आरी से हमला कर घायल कर दिया गया था, जिसे पुलिस ने तत्काल अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
बता दें बीते दिवस गुरुवार को प्रार्थी निरंजन ढीमर 27 वर्ष ने थाना रुद्री में शिकायत दर्ज करवाया था कि बेंद्रानवागांव निवासी आरोपी सुरेंद्र ध्रुव ने जमीन विवाद के रंजिश के चलते अश्लीश गली गलौज कर लकड़ी काटने वाले आरी से हमला कर मारने की कोशिश किया गया जिससे दिनेश ढीमर को बाएं हाथ में चोट लग गई जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया और जिला अस्पताल में जिसका इलाज चल रहा है।रुद्री पुलिस तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सुरेंद्र ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.
More Stories
किसान, जवान, संविधान जनसभा में धमतरी जिले से NSUI कार्यकर्ताओं की भारी बारिश में रही जोशीली भागीदारी
प्रदेश में अब तक 255.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज,प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 427.4 मि.मी. वर्षा की रिकार्ड
कृषक सुखसाय रबी और खरीफ फसल लेकर हो रहे लाभान्वित,सौर सुजला और शाकम्भरी योजना से सिंचाई की मिली सुविधा, खेती बनी लाभकारी