धमतरी @ जिले में मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए महीनों से लोग भटकने को है मजबूर पिछले 8 महीने से सर्वर के चलते मृत्यु प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित हो रहा है…दरअसल धमतरी शासकीय जिला अस्पताल में परिजनों का रोज मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर आना हो रहा है परिजन अपने निजी कामकाज को छोड़कर प्रमाण पत्र के लिए हॉस्पिटल आ रहे है लेकिन पिछले आठ महीने से सर्वर डाउन होने के वजह से नहीं बन पा रहा है यहां आए हुए परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है …. जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि आठ माह से ऑनलाइन मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में काफी समस्या हो रही है क्योंकि सर्वर काफी डाउन हो गया जिनके चलते काम प्रभावित हो रहा है … अगर सर्वर ठीक हो जाता है तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में कोई समस्या ही नहीं होगा लेकिन फिलहाल सर्वर डाउन के चलते प्रमाण पत्र का कार्य प्रभावित हो रहा है
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए 8 महीने से भटक रहे है लोग

Nbcindia24
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल