बीजापुर @ प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी में देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें कलेक्टर संबित मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना किया गया । अकादमी के सभी खिलाड़ियों के साथ पटाखे भी जलाए गए ।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के सांस्कृतिक भवन मैदान में विगत 6 वर्षों से सॉफ्टबॉल ग्राउंड में 1100 दियों से ग्राउंड को सजाया जाता है और समस्त खेल सामग्रियों की पूजा की जाती है और अंदरूनी इलाकों के बच्चे हैं जो दिवाली में अपने घर नहीं जा पाए उनके द्वारा पटाखे फोड़े जाते हैं। कार्यक्रम में जिलाधीश के साथ एसडीएम नारायण गवेल , श्रम निरीक्षक एवं अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल कोच सोपान कर्णेवार फुटबॉल, एनआईओएस कोच ज्योति यादव, वॉलीबॉल कोच भवानी चरण एवं समस्त खिलाड़ी जिनमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी मौजूद थे।
More Stories
CG: शराब के नशे में बच्चियों के साथ ठुमका लगाते विडियो वायरल, प्रधान पाठक निलंबित
CG: बालोद NH-30 पर युवक की मौत, ओवरटेक बना मौत का कारण
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बारिश का कहर, कार नाले में बही, मार्ग घंटो रहे बाधित, जनजीवन अस्त-व्यस्त