धमतरी @ जिले में नगरी पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा दी है बता दें नगरी ब्लॉक के ग्राम छिपली में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसका शव घर के बाहर पड़ा हुआ था.
शव में कोई बाहरी निशान नहीं होने के कारण मामला पेचिदा हो गया था.शार्ट पीएम में खुलासा हुआ है कि गंभीर अंदरूनी चोटें लगने से शत्रुघन निषाद की मृत्यु हुई है.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी और आरोपी रवि मांझी को गिरफ्तार किया.आरोपी रवि मांझी व्दारा धान निकालने को लेकर मृतक शत्रुघन निषाद के साथ विवाद और मारपीट किया गया था.बहरहाल मामले में थाना प्रभारी शरद तामक्रर व टीम व्दारा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
Nbcindia24
More Stories
उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में राजस्थान और गुजरात से आए 4000 से अधिक भेड़ बकरियों द्वारा की जा रही अवैध चराई पर बड़ी कार्यवाही,8 चरवाहे गिरफ्तार वही 7 है फरार
कांग्रेस कार्यकाल में स्थापित RIPA यानी महात्मा गांधी औद्योगिक पार्क का बुरा हाल,15 करोड़ से भी ज्यादा खर्च कर स्थापित किए गए जिले के 5 से ज्यादा रीपा सेंटर
सार्वजनिक शौचालय में सफाई कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,कारण अज्ञात, पुलिस जाँच मे जुटी