धमतरी @ जिले के भखारा थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा ही हत्या कर दी है,बता दें पूरा मामला ग्राम भठेली का है जहां आरोपी शीत कुमार ढीढी और उसके चाचा बिहारी लाल ढीढी के बीच जमीन को लेकर हमेशा बहस हुआ करता था।
लेकिन आज सुबह जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि शीत कुमार ने गुस्से में आकर अपने चाचा के सर पर लोहे के पट्टे से ताबड़ तोड़ वार कर दिया,जिसके कारण उसके चाचा की मृत्यु हो गई,आरोपी को भखारा पुलिस द्वारा आरोपी की चचेरी बहन एमेश्वरी की शिकायत पर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Nbcindia24
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम