धमतरी @ जिले के भखारा थाना अंतर्गत जमीन विवाद को लेकर भतीजे ने अपने ही चाचा ही हत्या कर दी है,बता दें पूरा मामला ग्राम भठेली का है जहां आरोपी शीत कुमार ढीढी और उसके चाचा बिहारी लाल ढीढी के बीच जमीन को लेकर हमेशा बहस हुआ करता था।
लेकिन आज सुबह जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि शीत कुमार ने गुस्से में आकर अपने चाचा के सर पर लोहे के पट्टे से ताबड़ तोड़ वार कर दिया,जिसके कारण उसके चाचा की मृत्यु हो गई,आरोपी को भखारा पुलिस द्वारा आरोपी की चचेरी बहन एमेश्वरी की शिकायत पर तत्काल गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Nbcindia24
More Stories
स्वास्थ्य सचिव से बातचीत के बाद मितानिनों का आंदोलन स्थगित
प्रदेश के मुखिया बस्तर में 11 सितंबर को करेंगे छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ
13 से 16 सितंबर तक होगा “देखो दंतेवाड़ा” बाइक ट्रायल, 120 बाइकर्स का होगा जमावड़ा ,पर्यटन स्थलों को देशभर में मिलेगी पहचान