मासूम के साथ हुए दुराचार के दोषियों पर जल्द हो कार्यवाही नही तो यादव समाज करेगा उग्र आंदोलन दी चेतावनी

धमतरी @ जिले के कुरूद क्षेत्र में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म पर प्रदेश यादव समाज आक्रोश में  है ।सोमवार को प्रदेश स्तर के यादव समाज के लोग कलेक्टर पहुंचे जहा मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा गया बता दे एक 5 साल की बच्ची के साथ बर्बरता हुई है और 22 दिन तक पीड़ित प्रार्थी इलाज के लिए इधर उधर भटकते रहे जब मीडिया में आया तब जाकर इलाज शुरू की गई . जिन्हे देखते हुए यादव समाज के लोगो द्वारा सरकार से मांग कर रहे ही आखिर 22 दिनों तक पीड़ितों को भटकना क्यों पड़ा आखिर किसका लापरवाही है इसकी जांच कर जो भी डॉक्टर अधिकारी को दोषी पाया जाता है तो उन्हें तत्काल सस्पेंड करे .

वही समाज के लोगो ने ये भी बताया कि आज शराब के नशे में छोटे छोटे बच्चे चाकूबाजी रेप को अंजाम दे रहे है . यदि मांग को पूरा नहीं किया जाता तो प्रदेश भर के यादव घर से बाहर आकर उग्र आंदोलन करेंगे . बहरहाल जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के नाम से दी गई ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए।आवेदन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।

Nbcindia24

You may have missed