सीआरपीएफ जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पुस्तैनी गांव,शव पहुंचे ही पूरे गांव में पसरा मातम

धमतरी @ सीआरपीएफ जवान के पार्थिव शरीर पहुंचे पुस्तैनी ग्राम ,बता दे मध्यप्रदेश के बालाघाट से मछुर्दा पर सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ जवान से भरे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया .इस हादसे में धमतरी जिले के जवर गांव निवासी टाकेश्वर निषाद की मौत हो गई.

बताया जा रहा है की टाकेश्वर निषाद सीआरपीएफ 7 बटालियन के जवान थे जिनका पोस्टिंग 2020 में झारखंड में हुआ था वही करीब ढेड़ साल से मध्यप्रदेश के बाला घाट में ड्यूटी कर रहे थे,इसके अलावा मृतक जवान कब्बड्डी खेलने का अधिक शौकीन थे अपने गांव का मेन प्लेयर हुआ करता यही नहीं सीआरपीएफ में जाने के बाद भी जहा जहा पोस्टिंग हुआ वहा खेल कूद में खुलकर भाग लेते और बेहतर प्रदर्शन कर लोगो को हैरान कर देते .जवान के विवाह आज से दो वर्ष पूर्व हुआ था जिनका 6 माह का एक बेटी भी है.गांव में जब मृतक जवान का शव पहुंचे तो पूरे गांव मातम में तब्दील हो गया .ग्राम में मृतक टाकेश्वर निषाद के शव को सीआरपीएफ वाहन पे रखकर पूरे ग्राम में भ्रमण करवाते हुए शमशान पहुंचे ..इस बीच सीआरपीएफ जवान के अलावा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे .

वही जवानों ने सलामी दी जिसके बाद शहीद जवान की पत्नी ने अपने हाथो से मुखाग्नि दिया, इधर शहीद जवान की 6 माह की पुत्री को सीआरपीएफ के जवान लार प्यार कर गोदी में एक के बाद एक लेते रहे ,बहरहाल जवान के मृत्यु के बाद पूरे ग्राम में मातम छा गया है और ग्रामीणों ने इसे बहोत बड़ी छती होना बताया।

Nbcindia24

You may have missed