ये क्या ? लाखों के फ्लड लाइट होने के बाद भी घुप्प अंधेरे में मनाया गया विजयी दशमी का पर्व

जिला पंचायत सदस्य ताटी ने नगर प्रशासन को उदासीन ठहराते जल्द विद्युत व्यवस्था सुचारू करने की मांग

बीजापुर @ भोपालपटनम में प्रतिवर्ष दशहरा का महापर्व बड़े ही उत्साह एवं उमंग से मनाया जाता रहा है, लेकिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी की घोर लापरवाही के चलते इस वर्ष रावण दहन का यह कार्यक्रम धुप्प अंधेरे के कारण मायूसी भरा रहा ।

विजय दशमी के दिन स्थानीय स्वर्गीय राजेंद्र पामभोई मिनी स्टेडियम में यह कार्यक्रम धूम-धाम से मनाया जाता है । लेकिन स्टेडियम में लगे फ्लड लाइट शार्ट-शर्किट की वज़ह से बंद रहने से मैदान में गहरा अंधेरा छाया रहा ।जिस वज़ह से रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न कराने में आयोजन समिति को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा। यहाँ यह बताना लाजमी होगा कि बीजापुर के विधायक एवं तत्कालीन बस्तर आदिवासी क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावीं ने नगर वासियों की मांग पर जीर्ण-शीर्ण मिनी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कराते हुए यहाँ फ्लड लाइट की व्यवस्था कर मैदान को चका-चौंध कराने का सराहनीय कार्य किया था, किन्तु अब सत्ता परिवर्तन होते ही रख-रखाव के आभाव में मिनी स्टेडियम अंधेरे में तब्दील हो गया है ज्ञात हो कि सामुदायिक गतिविधियों के विभिन्न आयोजनों को संपन्न कराने के लिए भोपालपटनम का मिनी स्टेडियम ही एकमात्र आधार है।

मिनी स्टेडियम सहित शहर की अव्यवस्था के संबंध में पूछे जाने पर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि नगरीय प्रशासन शहर को साफ-सुथरा रखते हुए शहर में सुचारु रूप से बिजली व्यवस्था करनी चाहिए ।ताकि रात में शहर के भीतर पर्याप्त रोशनी बनी रहे उन्होंने कहा कि नगरीय प्रशासन को त्योहारों के दौरान शहर का विशेष ध्यान भी रखना चाहिए मिनी स्टेडियम में बंद पड़े फल्ड लाइट के सम्बन्ध में ताटी ने इसके तत्काल सुधार के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखने की बात कही जिला पंचायत सदस्य ने दशहरा महापर्व के दौरान रावण दहन कार्यक्रम में नगरवासियों को हुए असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया।

Nbcindia24

You may have missed