धमतरी @ शारदीय नवरात्र में हर शहर ग्राम पर श्रद्धा और आस्था की धूम देखने को मिला ।नवरात्र के नवमी को सभी मंदिरों और दुर्गा पंडालों में हवन पूजन का कार्यक्रम रखा गया वही नगरी विकासखंड के ग्राम मैनपुर में नीम चौक में भी मां जगदंबा का मूर्ति स्थापित की गई थी।ग्राम वासियों और दुर्गा समिति द्वारा विधि और विधान से नवरात्र के 9 दिवस पूजा अर्चना की गई और भक्तों ने अपने-अपने मन्नत पूरा करने मां जगदंबा से गुहार लगाया।सभी भक्त हिंदू सनातन धर्म की दीप प्रज्वलित कर हिंदू धर्म की एकता को मजबूत बना रहे है।
महाराज देवी प्रसाद शर्मा के द्वारा मां जगदम्बा के पंडाल में हवन पूजन कराया गया जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पुजारियो द्वारा माता जगदम्बा के पूजा की गई जिसके बाद हवन पूजन किया गया जिसमे विभिन्न प्रकार की औषधि युक्त सामग्रियों ,सांखला का उपयोग कर यज्ञ में ज्योति धारी व अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लिया व माता की आरती उतार कर सुख समृद्धि की कामना की।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा