बीजापुर @ जिले में रेत वाहन संचालकों ने अपने अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए रेत वाहन संघ का गठन किया है। सभी सदस्यों ने सर्वसहमति से गिरधारी राठी को जिला अध्यक्ष बनाया वन्ही प्रदीप टांडिया को सचिव बनाया गया।नवनियुक्त अध्यक्ष गिरधारी राठी ने कहा कि संघ का मुख्य उद्देश्य रेत वाहन संचालकों की समस्याओं का समाधान करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि संघ सरकार और प्रशासन के साथ मिलकर काम करेगा और रेत वाहन संचालकों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रयास करेगा।
संघ के सचिव प्रदीप टांडिया ने कहा कि संघ का गठन रेत वाहन संचालकों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि संघ के माध्यम से वे अपनी समस्याओं का समाधान कर सकेंगे और अपने अधिकारों की रक्षा कर सकेंगे।बीजापुर जिले के रेत वाहन संचालकों ने संघ के गठन का स्वागत किया है और कहा है कि वे गिरधारी राठी के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं।
रेत वाहन संघ के पदाधिकारी : अध्यक्ष : गिरधारी राठी, उपाध्यक्ष : बबलू तेलम, सचिव: प्रदीप टांडिया
इस दौरान बीजापुर मुख्यालय के सभी रेत वाहन मालिक उपस्थित हुए ओर रेत प्रति ट्रिप की दर भी 5000₹ तय की गई ,साथ ही संघ की अगली बैठक 14 अक्टूबर 2024 को मिंगाछल में रखने का निर्णय लिया गया
More Stories
सड़क हादसों में मानवता की मिसाल बने “गुड सेमेरिटन” को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
सिहावा कर्णेश्वर मंदिर में श्रावण मास को लेकर ट्रस्ट द्वारा की जा रही व्यापक तैयारी
क्राईम: मछली पकड़ने गए युवक का बांध किनारे मिला शव, क्या चप्पल खोलेगा हत्या का राज