ग्राम चिवर्री में नवाखाई के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई विधयाक ..अंबिका मरकाम

धमतरी/ नगरी ग्राम चिवर्री में गोडवाना समाज के नवा खाई के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मिलित हुई क्षेत्र की विधयाक अंबिका मरकाम ज्ञात है कि गोडवाना समाज के मुख्य परंपराओं में एक परंपरा नवाखाई की परंपरा भी है
जो मुख्यतः नया फसल के आने के समय समाज के वरिष्ठ व सामाजिक बन्धुओ के साथ मिल कर आदिवासी समाज के लोग नया फसल धान, मुहुवा, गेंहू, आदि के साथ नया खाई का कार्यक्रम करते हैं वही एक मंच पर इकट्ठा होकर सभी सामाजिक जन नयाखाई में नई फसलों का उपयोग कर उसे नया के रूप में ग्रहण करते हैं साथ ही अपने इष्ट देव को भी इसे प्रसाद के रूप में भेट कर नया खाई के कार्यक्रम को संपन्न किया जाता है। इस बीच बड़े बुजुर्गों का सम्मान समाज के युवाओं के द्वारा एवं समाज के प्रति रीती नीति को भी सभी के समक्ष रखकर संगोष्ठी के माध्यम से नया खाई के कार्यक्रम को मनाया जाता है।


इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अंबिका मरकाम विधयाक सिहावा को आमंत्रित किया गया था जिसके लिए उन्होंने सामाजिक जनों के प्रति आभार व्यक्त किया वहीं उन्होंने कहा कि इस नया खाई के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर हम एक दूसरे से मेल मिला कर समाज को आगे बढ़ाने के क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प लेते हैं जिसके तहत आज हमारे समाज के लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बड़े मुकाम हासिल कर समाज का गौरव को बढ़ा रहे हैं निश्चित तौर पर छोटे-छोटे कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के युवाओं को जो सम्मान हम करते हैं जिससे उनका हौसला अफजाई होता है ।वही इस कार्यक्रम में युवा प्रभाग के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसे आज मुझे उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें क्षेत्र के विभिन्न क्रिकेट के टीम सम्मिलित होकर क्रिकेट खेल का प्रदर्शन करेंगे वही इस कार्यक्रम में विशेष रूप से क्षेत्र के सामाजिक जन की उपस्थिति बड़ी संख्या मे रहे।

Nbcindia24

You may have missed