आग में झुलसी युवती, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा

धर्मेन्द्र यादव नगरी: धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र की बाजार कुर्री डीह में एक नाबालिक लड़की बुरी तरह आग में झुलसी बताया गया की देर रात्रि नाबालिक चूल्हा में खाना बना रही थी इस बीच ऊपर में रखी जरकीन में मिट्टी तेल को निकालने के दौरान मिट्टी तेल नाबालिक लड़की के उपर ही गिर गया जिनके वजह से चूल्हा की आग अपने लपेटे में ले लिया घटना में युवती 60 फीसदी झुलस गई है जिन्हे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहा युवती का इलाज जारी है

Nbcindia24

You may have missed