नशे में मदहोश होते तक युवक को पिलाया शराब , फिर गला रेत युवक की कर दी हत्या, महज 6 घंटे के भीतर धर दबोचा गया हत्या का आरोपी, हत्या का वजह जान आप भी हो जायेंगे हैरान…?

Nbcindia24 यूट्यूब पर देखें पूरी खबर

Nbc india 24/ बालोद, छत्तीसगढ़। 13 जून की मध्य रात्रि में हुए युवक की हत्या मामले में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है…पुलिस ने हत्या में उपयुक्त हथियार के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया…जहां मुख्य आरोपी के साथ सहआरोपी को रिमांड में जेल भेज दिया गया।

कहा जाता है कि लालच बुरी बला है और दूसरों के चीजों पर ज्यादा लालसा करना कभी कभी उस व्यक्ति के लिए बर्दाश्त से बाहर हो जाता है…तब कुछ ऐसा वाक्य हो जाता है जिसकी कभी कोई कल्पना भी नही कर सकता…कुछ ऐसा ही मामला बालोद जिले में देखने को मिला…दरअसल 14 जून की सुबह बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम खुरसुल निवासी टामेश ठाकुर का शव पास ही के गांव गोड़ेला में तालाब किनारे खून से लथपथ मिला था…जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा अर्जुन्दा थाना पुलिस को दिया गया…सूचना पाते ही अर्जुन्दा पुलिस के मौके के लिए रवाना हो इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दिया गया…घटना स्थल और शव को देख तत्काल मामले की जांच के लिए अर्जुन्दा पुलिस के साथ विशेष टीम गठित कर डाँग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम का मद्दत ले जांच शुरु किया गया…जिसके आधार पर पुलिस ने दूसरे ही दिन 15 जून को हत्या में उपयुक्त हथियार के साथ मुख्य आरोपी के साथ सहआरोपी को धरदबोचा मामले का खुलाशा कर दिया।

दरअसल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आए दिन किराना व्यापारी आरोपी विक्रम को शराब पिलाने के लिए परेशान किया करता था… वा शराब नहीं पिलाने पर गाली गलौज व मारपीट की धमकी दिया करता था…जिससे तंग आकर आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से टामेश का हत्या करने का योजना बनाया… जिसके बाद मुख्य आरोपी विक्रम साहू 13 जून कि शाम अपने एक साथी योगेश साहू को बुला शराब पिलाने के बहाने मृतक टामेश ठाकुर को अपने साथ ग्राम खुरसुल से पास ही के गांव गोड़ेला में सूखे तालाब के पार में ले गया…जहाँ पांच बोतल में से एक-एक बोतल शराब दोनों आरोपी पी तीन बोतल को मृतक को पिला दिया…वही मृतक के नशे में मदहोश होते ही साथ लेकर गए धारदार हथियार से गले को रेत पेट व गले के पीछे ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गया…दूसरे दिन शव मिलने के बाद पुलिस जांच में मृतक को दोनों आरोपियों के साथ देखे जाने व साक्ष्य मिलने के बाद दोनों को हिरासत में ले कड़ाई से पूछताछ किया गया…तो आरोपी पुलिस की शख्ती के सामने टूटकर अपना जुर्म कबूल कर लिया…पुलिस ने उक्त घटना में उपयुक्त हथियार के साथ तलवार व खिलौने का पिस्टल में को जप्त का आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Nbcindia24

You may have missed