धमतरी/नगरी @ जिले के ब्लॉक नगरी में प्रदेश प्रशिक्षित मनरेगा मेट महासंघ नगरी द्वारा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम ज्ञापन सौंपा है।बता दें मनरेगा मेट महासंघ द्वारा समस्त जिलों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत लिए गए कार्यों का मजदूर एवं मेट का पारिश्रमिक राशि नही मिला है।मेट भुगतान राशि पूर्व में भी अवगत के साथ मांग रखा गया था जिसके संबंध में अभी तक कोई भी कार्यवाही नही हुई है।
जो मनरेगा मेटों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।जिसके संबंध में नगरी एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है।मजदूरों एवं मेटों द्वारा मनरेगा योजना में लिए गए कार्यों का पारिश्रमिक राशि तत्काल दस दिवस के भीतर किए जाने की मांग संघ के द्वारा की गई है।अगर दस दिवस के भीतर भुगतान नही होता है तो मेट और मजदूर सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतरने की बात कह रहे हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश व ब्लॉक अध्यक्ष डीके यादव,प्रदेश व ब्लॉक पदाधिकारी उत्तम यादव,ब्लॉक सचिव लोकेश पटेल,ब्लॉक सलहकार मनोज कश्यप,जीवन ध्रुव रहेश मराई अमन राज दानेश सोरी कलस्टर,अध्यक्ष रमेश ध्रुव, विनोद मंडावी कलस्टर अध्यक्ष ठाकुर राम साहू, लोकेश पटेल,जागेश्वर नेताम,अनूप कुमार नेताम,अग्रचंद नेताम शिव कुमार,गोपाल राम कावडे सिन्हा,जागेश्वरी टेकाम कलस्टर,अध्यक्ष मंजू लता मरकाम, ज्योति मंडावी सभी मनरेगा पदाधिकारी मेट उपस्थित रहे।
More Stories
उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व फॉरेस्ट टीम की बड़ी कार्यवाही लाखों की बेशकीमती लकड़ियों को किया बरामद
सुहागिनों ने रखा निर्जला व्रत, पति की दीर्घायु की कामना गरियाबंद में हरितालिका तीजा का रंगारंग आयोजन, पुराना मंगल बाजार बना आस्था और लोकसंस्कृति का केंद्र
108 के पायलट अशोक ठाकुर ने नहीं भूली अपनी जिम्मेदारी, डेढ़ माह के बच्चे की थी तबियत खराब,नारायणपुर होते जगदलपुर के रस्ते पहुंचा दंतेवाडा जिला अस्पताल