कोंडागांव @ छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयुआई द्वारा प्राप्त निर्देश अनुसार कोंडागांव जिला एनएसयुआई जिलाअध्यक्ष दुष्यन्त राणा क़े नेतृत्व मे कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव पहुंच एस पी कोंडागांव की अनुपस्थिति मे एडिसनल एस पी क़े हाँथ ज्ञापन सौंपा गया जिसमे ज्ञापन क़े साथ गुलाब फूल और ग्रीटिंग कार्ड सौंपा गया जिसमे मुख्यमंत्री गृहमंत्री क़े स्वास्थ्य पर सुविचार हेतु ज्ञापन दिया गया है।
ज्ञापन मे उल्लेख हैँ कि किस तरिके से भिलाई विधायक देवेंद्र यादव क़े खिलाफ जबरन प्रकरण बनाकर जेल भेजा गया है साथ ही प्रदेश मे आये दिन कॉंग्रेसियों को बिना किसी जाँच क़े प्रकरण दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। पिछले दिनों भिलाई मे विरोध प्रदर्शन क़े दौरानएनएसयुआई युवा कॉंग्रेस क़े कार्यकर्ताओ कांग्रेस पार्टी क़े नेताओं क़े खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है ।
जिसक़े विरोध मे कोंडागांव जिला एन एस यु आई द्वारा एसपी कोंडागांव की अनुपस्थिति मे मौजूदा पुलिस अधिकारीयों को मौजूदगी मे ग्रीटिंग कार्ड गुलाब फूल क़े साथ ज्ञापन देकर शांतिपूर्ण तरिके से विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान एनएसयुआई जिलाध्यक्ष दुष्यन्त राणा नंदू दीवान हेमंत भोयर नीलेश नेगी गोलू भारती त्रिभुवन शोरी करण नाग प्रवेश कोर्राम सहित भारी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद
बीजापुर के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की खबर अत्यंत दुःखद- मुख्यमंत्री