धमतरी @ जिले के सिहावा विधानसभा विधायक अंबिका मरकाम द्वारा मानवता का परिचय दिया है ग्राम पंचायत कोंगेरा के भृत्य मोटर साइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए थे।एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण घायल को अस्पताल ले जाने दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।जिसकी सूचना ग्राम पंचायत कोंगेरा सरपंच द्वारा सिहावा विधायक अंबिका मरकाम को फ़ोन के माध्यम से कॉल करके दिया गया ।
बता दें भृत्य को एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण अस्पताल पहुंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था।विधायक महोदया अंबिका मरकाम को सरपंच मीना मरकाम द्वारा किए गए कॉल से जानकारी मिलते ही घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाने सेवा दल अध्यक्ष मो अय्यूब खान को कॉल कर घटना स्थल पर पहुंच घायल को बेहतर ईलाज हेतु गाड़ी व्यवस्था कर अस्पताल पहुंचाने निर्देश दिया गया।
विधायक महोदया के निर्देश पर सेवादल कॉन्ग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्राइवेट मोटरवाहन से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया ।अस्पताल पहुंचने पर घायल भृत्य की स्थिति गंभीर होना बताया गया जिस कारण प्रारंभिक जांच और उपचार के पश्चात बेहतर ईलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।
अगले दिन विधायक महोदया द्वारा सरपंच एवं परिजनों से घायल के बारे में जानकारी ली गई जिससे पता चला है कि युवक की स्थिति अभी ठीक है ।ग्राम पंचायत के सरपंच,उप सरपंच,ग्राम वासियों एवं घायल युवक के परिजनो द्वारा विधायक महोदया के कुशल नेतृत्व की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जा रही है l
More Stories
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त
नक्सलियों ने किया आईडी ब्लास्ट,जवान सहित वाहन चालक शहीद