ग्राम दर्रा टोला बना राजस्व ग्राम, सालों की संघर्ष हुई पूरी, गांव की विकास में आएंगी तेजी

विष्णु देव साय की सरकार में काम होत है साय साय: देवलाल ठाकुर

बालोद जिला के ग्राम दर्रा टोला डोंडी विकास खण्ड का वह ग्राम है जो राजस्व ग्राम नही था जिसके कारण से ग्राम वासियों को काफी कठिनाई यो का सामना करना पड़ता था

छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से ही ग्राम वासी अपने गांव को राजस्व ग्राम बनाने के लिए भाग दौड़ जारी कर दिया सालो राजस्व ग्राम बनवाने ग्रामीणों ने संघर्ष किया तहसीलदार अनुविभागीय अधिकारी जिला कलेक्टर संभाग कमिश्नर सभी के पास जाकर आंदोलन करते रहे काफी समय से प्रकरण पेंडिंग रहा पर ग्रामीणों का संघर्ष जारी रहा ग्रामीणों ने मिलकर गांव में राजस्व ग्राम के संघर्ष के लिए समिति बनाई जिसमे देव प्रसाद आर्य जोहन भंडारी अंजोरी धलेंद्र रामेश्वर कोसमा खेदूराम कोसमा के नेतृत्व में फिर एक बार संघर्ष जारी हुआ

2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के समक्ष ग्राम वासी ने राजस्व ग्राम बनाने की बात रखी तब ठाकुर ने कहा था भाजपा की सरकार बनते ही दर्रा टोला को राजस्व ग्राम का दर्जा प्राप्त होगा तब ग्रामीणों में नई आस बनी और आज भाजपा सरकार विष्णु देव साय की सरकार में ग्राम दर्रा टोला राजस्व ग्राम बना इस खुशी में सभी ग्राम वासी ने गांव में राजस्व तिहार मनाया इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत के प्रथम अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने कहा जब ले बने है हमर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सबके काम होत हवे साय साय छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से आप लोग राजस्व ग्राम की मांग करते आ रहे है और वही राज्य बनने के बाद से आदिवासी समाज आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करते आ रहे थे 2023 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में छत्तीसगढ़ को आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री दिया जिसके लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा का आदिवासी समाज आभार करती है आज आदिवासी अंचल की समस्याओं को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय समझ रहे है जिसका परिणाम आप लोगो के सामने वर्षो पुरानी मांग पर ग्राम दर्रा टोला राजस्व ग्राम बन गया सभा को मिथलेश नरेटी जनपद सदस्य संजय बैस ने भी संबोधित किया और विष्णु देव साय सरकार की कार्यो की सराहना किया कार्यक्रम में मुख्य रूप जे बलवंत साहू ललिता पोर्ते अनिल सुथार बोरकर जी पवन बाई देव प्रसाद खेदूराम अंजोरी राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एव आदिवासी समाज के सदस्य उपस्थित रहे

Nbcindia24

You may have missed