बड़ी खबर: पूर्व मंत्री महेश गागड़ा और स्थानीय प्रशासन में कलह आई बाहर, फेसबुक पर किया पोस्ट

बड़ी खबर बीजापुर से

पूर्व मंत्री और स्थानीय प्रशासन में कलह आई बाहर, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने फेसबुक पर किया पोस्ट। विधायक(कांग्रेस से) को तबज्जू देने, और मुख्यमंत्री के आदेश(जांच संबंधित)की अवहेलना का आरोप लगाते कथित ठेकेदार को सम्मानित करने का लगाया आरोप। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ पोस्ट। जमकर हो रही चर्चा। उठ रहे सवाल। पिछले दिनों कलेक्टर और भाजपा नेता में बहस का आडियो हुआ था वायरल। अजय सिंह और कलेक्टर अनुराग पांडे में जमकर हुई थी तकरार, अब पूर्वांत्री ने सोशल मीडिया पर निकाली खीज। बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म। बीजापुर में भाजपा वर्सेज प्रशासन की चर्चा।

https://www.facebook.com/share/p/X9xaZfZz5tmagDzq/

Nbcindia24

You may have missed