धमतरी/ स्कूल में स्वास्थ चेकअप के दौरान छात्राओं से छेड़खानी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है बता दे गुरुवार को धमतरी स्थित स्कूल में छात्र-छात्राओं के चेकअप के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डॉक्टर कुलदीप आनंद के नेतृत्व में चिरायु की टीम पहुंची थी इस बीच 12 वीं की छात्राओं के साथ चेकअप करने के नाम पर अंगो को गलत स्पर्स करने का आरोप है जिसके बाद शिक्षको ने इसकी शिकायत स्वास्थ्य विभाग सहित जिला शिक्षा विभाग में किया छात्रों के पालकों ने भी इसकी शिकायत पुलिस से की जिसके बाद पुलिस आरोपी डॉक्टर कुलदीप आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
स्कुल में स्वास्थ्य चेकअप के दौरान डॉक्टर पर छात्राओं से अभद्र स्पर्स का आरोप https://nbcindia24.com/?p=23932
More Stories
CG: फिल्मी अंदाज में चलती बुलेट पर रोमांस, वीडियो वायरल होती ही रोमी तक पहुंचा पुलिस।
CG: तीजा पर्व पर माताओं एवं बहनों को रेल्वे की सौगात, मायके जाने दो फास्ट मेमू ट्रेन की दी सुविधा, जाने कब कहां से गुजरेगी ट्रेन|
CG: आसमान से गिरी गुब्बारे में लगा रहस्यमयी मशीन, अफवाहों का बाजार गर्म, मशीन में लिखा मेड इन साऊथ कोरिया।