बलौदाबाज़ार /भाटापारा @इन दिन लोगो को सबसे ज्यादा परेशानी सड़को को लेकर हो रही है सड़क तो है ही मगर बारिश होते ही पूरा कृष्णा सिटी कॉलोनी का रोड का घर पूरा पानी से भरा हुआ पूरा पहला ब्लॉक दूसरा ब्लॉक का रोड पानी से भरा हुआ दिखाई दे रहा है और दूसरी बात यह है की लगातार स्कूलों बच्चों का आना जाना लगा रहता है और कॉलोनी में लगातार बच्चो का ट्यूशन आने जाने का भी आवागमन रहता है.
लगातार सरकारी विभागों के कर्मचारी का भी आवागमन लगा रहता है लेकिन लगातार बारिश से किसी भी तरह का आवागमन बंद हो गया है। और किसी तरह से बोला जाए तो कृष्णा सिटी के अगल बगल या किसी भी तरह से अवैध प्लॉटिंग की वजह से कृष्णा सिटी की जो की 165 मकानों के लोगो को लगातार बारिश में परेशानी का कारण झेलना पढ़ रहा है एवं कृष्णा सिटी के मेन गेट नाले के कारण जो की अवैध प्लॉटिंग के कारण नाले के कारण जल प्रवाह अवरुद्ध हो रहा है यह परेशानी पहले किसी भी तरह से कृष्णा सिटी में कभी नही हुई थीं जो कि यह कॉलोनी वासियों को हमेशा बारिश के दिनों में दिक्कतें आती रहती है
More Stories
CG: दल्ली राजहरा में चोरों का हौसला बुलंद, चैनलिंक फेंसिंग चोरी।
पर्यावरण प्रेमी की अनोखी पहल: वीर जवानों के नाम पर 5 फीट लंबा राखी बनाकर दिया रक्षाबंधन पर संदेश
CG: बालोद जिले में तिरंगा अभियान: महिलाओं के लिए आजीविका का नया अध्याय