एनबीसी इंडिया 24 न्यूज धमतरी@ पुलिस ने तीन अलग अलग जगहों पर तीन सटोरियों को सट्टा पट्टी सहित सट्टा लिखते आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरोपी रोहित यादव पिता दीपक यादव उम्र 32 वर्ष साकिन,अलबख्स खान उर्फ पिंटू खान पिता राम विलास निर्मलकर उम्र 42 वर्ष साकिन,आरोपी मनीलालसोनी पिता गजाधर सोनी उम्र 72 वर्ष साकिन द्वारा धमतरी में आम जगह पर लोगों को सट्टा पट्टी नामक जुआ अंकों में लिखकर रुपए पैसे की हार जीत की दांव लगाकर जुआ खिलाते हुए मौके पर पकड़ा गया है।
जिनके पास से लगभग 26 हजार 2 सौ रुपए नगरी जप्त किया गया है।तीनों सटोरिये के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली में अपराध पंजीबद्ध कर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 06 (क)जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया है एवं तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी निरी.राजेश मरई,उप निरीक्षक विनोद शर्मा, प्रआर.रवि जगने, दीपेश देहारी, दीपक साहू एवं प्रआर. हरीश साहू, आरक्षक महेन्द्र सिन्हा, सुजय मंडल,पीताम्बर राजपूत महीला आरक्षक सुनीता नेताम का विशेष योगदान रहा।
More Stories
देवभोग अमलीपदर तहसील क्षेत्र के 150 से ज्यादा गांव में लगभग 80 हजार परिवार आज पश्चिम ओडिसा के तर्ज पर नवा खाई का पर्व धूमधाम से मना
क्या आप जानते है ? गरियाबंद भूंजिया जनजाति निवास करने वाले प्रदेश का दूसरा बड़ा जिला है,इनका द्वारा बनाए गए लाल बंगला – देश विदेशों में है मशहूर
BALOD BREAKING: गाँव की गलियों में घूमता भालू की तस्वीर कैमरे में कैद..VIDEO