क्राईम :-केशकाल बाईक से रुपए चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार,फरार आरोपी को दिगर जिला महासमुंद से किया गया गिरफ्तार

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ कोंडागांव @ केशकाल थाना अंतर्गत प्रार्थी कोपरा निवासी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने मोटर सायकल के डिग्गी में 100000 रू रखकर एसबीआई बैंक केशकाल में जमा करने आया था जमा नहीं होने से वापस डिग्गी में पैसा रख कर बस स्टैण्ड कैशकाल गाधी मोबाईल दुकान के सामने गाडी खडी कर मोबाईल रिचार्ज करने अन्दर गया था।

उसी समय अज्ञात चोर लोगों द्वारा बैंक केशकाल से पीछा करते मी सा के डिग्गी में रखे 1,00000 रू को चोरी कर ले गये। कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशन पर अति० पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार ढाण्डे के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में केशकाल पुलिस एवं सायबर टीम की संयुक्त टीम गठित किया गया पूछताछ पता तलाश के दौरान आरोपी का पता महासमुंद में होने से दिनाक 24.07.2024 आरोपी जगन्नाथ उर्फ जितू गोड पिता कृष्ण गोड़ उम्र 35 वर्ष निवासी बिकेबाहरा थाना खल्लारी जिला महासमुंद (छ.ग.) को हिरासत में लेकर प्रकरण में चोरी गये पैसा के सबंध में पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपने सहयोगी रोशन एवं 01 उडिसा निवासी के साथ केशकाल बस स्टैण्ड मोटर सायकल डिक्की को मास्टर चाबी से खोलकर डिक्की में रखा एक लाख रूपया को चोरी कर फरार थे .

जिसे आज विधिवत गिरफ्तार कर खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमाण्ड प्राप्त किया जा रहा है।प्रकरण के दो अन्य आरोपी फरार है उक्त कार्यवाही में थाना से उप निरीक्षक शोभित राम साहू सहनि० निहार रजन मण्डल, सउनि हेमन्त देवांगन आरक्षक गोविन्द कश्यप डीएसएफ आ. सूर्याप्रसाद मरकाम, डीएसएफ हरेन्द्र कश्यप सायबर टीम कोण्डागांव का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed