इतवारी बाजार में हुए चाकू बाजी के संघर्षरत बालक को अपचारी विधि से तत्काल़ कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने लिया अभिरक्षा में ,मृतक और अपचारी के बीच कुछ दिन पूर्व में भी हो चुका था वाद विवाद

इतवारी बाजार में हुए चाकू बाजी के संघर्षरत बालक को अपचारी विधि से तत्काल़ कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम ने लिया अभिरक्षा में ,मृतक और अपचारी के बीच कुछ दिन पूर्व में भी हो चुका था वाद विवाद

 

 

धर्मेंद्र यादव @ धमतरी के इतवारी बाजार में दिनांक 13-07-24 को रात को 11 बजे के आसपास मृतक रोशन पटेल उम्र 27 वर्ष कोस्टा पारा घूम रहा था जिसको अपचारी विधि से संघर्षरत बालक द्वारा जान से मारने की नियत से सब्जी काटने के चाकू से सीने एवं हाथ में प्राण घातक हमला किया जिससे मृतक को गंभीर चोट आई थी जिसे इलाज हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है।

 

 

जिस पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा तत्काल अपचारी विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप.क्र.280/24 धारा 103 (1) बीएनएस.के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

धमतरी पुलिस द्वारा चाकू बाजों पर अंकुश लगाने,अड्डे बाजी करनेवाले,असमाजिक तत्वों की सूची तैयार कर की जायेगी वैधानिक कार्यवाही।

Nbcindia24

You may have missed