ACB ने रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथ पकड़ा, नामांतरण के लिए दस हज़ार रूपये मांग रहा था रिश्वत
छत्तीसगढ़/ जिला मुख्यालय नारायणपुर के एसडीएम कार्यालय में एंटी करप्शन ब्योरा की टीम ने गुरुवार को छापामारी कारवाई को अंजाम देते हुए एक रिश्वतखोर बाबू को रंगे हाथों धर दबोचा है ACB की कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। ACB की टीम ने नारायणपुर जिला कलेक्ट्रेट SDM शाखा में सहायक ग्रेड 02 के पद पर पदस्थ संकेर कुमेटी को 8000 रुपए घुस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है जहां चांदनी चौक के रहने वाले लवदेव देवांगन से जमीन के नामांतरण के बदले SDM शाखा में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ संकेर कुमेटी कई दिनों से दस हजार रुपए की रिश्वत माग कर रहा था जिसके चलते लवदेव देवांगन ने मामले की शिकायत ACB जगदलपुर से की जिसके बाद ACB टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर बाबू को गिरफ़्तार कर लिया है
दरअसल किसानों को जमीन संबंधित दस्तावेज कार्य के लिए घूमाने और रिश्वत मांगने का सिलसिला कोई नया नहीं है बालोद जिला में भी जमीन नामांतरण के लिए किसानों से अधिकारीयों के बापू द्वारा पैसे मांगने की लगातार शिकायत मिल रही है जिससे परेशान किसान कभी भी ACB की मदत ले सकते है ।
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम