एनएसयूआई द्वारा ज़ब से NEET का रिजल्ट आया है NTA के द्वारा हुये NEET के परीक्षा मे धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन निरंतर जारी
धर्मेन्द्र यादव धमतरी @ एनएसयूआई एवं NEET के छात्रों का NTA पर सीधा आरोप है की चिन्हित कोचिंग संस्थानों को NEET का पेपर लीक किया गया हिंदुस्तान की इतिहास मे यह पहली बार हुआ की एक ही सेंटर से 7 परीक्षार्थी 720 मे 720 अंक प्राप्त किये हो.इतिहास मे पहिली बार 69 परीक्षार्थी 720 मे 720 अंक प्राप्त किये है….झारखण्ड ,बिहार जैसे तमाम प्रदेशो मे पेपर लीक के संदर्भ मे गिरफ्तारिया हुई है, सुप्रीम कोर्ट मे अर्जी लगाने के पश्चात सुप्रीत कोर्ट ने बोनस अंक दिए परीक्षार्थियों का पुनः परीक्षा लेने का निर्देश दिया.
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया की ज़ब से केंद्र मे मोदी सरकार आयी है तब से पेपर लीक की घटना आम बात हो गयी है छात्र अपने आप को असहाय महसूस कर रहे है एनएसयूआई NEET की पुनः परीक्षा की मांग एवं NTA को बैन करने की मांग को लेकर दिल्ली मे संसद घेराव, NTA दफ्तर दिल्ली मे तालाबंदी, राजधानी रायपुर मे आक्रोश रैली धमतरी जिले के हर ब्लॉक मे पुतला दहन कर अपना विरोध प्रतिदिन दर्ज करा रही है….लेकिन केंद्र की मोदी सरकार के कान मे जू तक नहीं रेंज रहा है आगे राजा देवांगन ने बताया की आंदोलन और तेज होगा और महाविद्यालय स्तर मे पहुंच कर छात्रों के सँग आवाज़ बुलंद करेंगे.
भखारा ब्लॉक मे यश नारायण दुबे,नमन बंजारे ,लोकेश साहू ,लक्की टंडन ,देवेंद्र सिन्हा ,सौरभ पॉल सहित एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला दहन किया.मगरलोड ब्लॉक मे पारसमनी साहू,अरविन्द यादव,नोमेश सिन्हा ,लिकेश साहू,लकी निर्मलकर, अज्जू देवांगन, भेपेन्द्र कवर,चितेन्द्र साहू सहित एनएसयूआई कार्यकर्ताओ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पोस्टर छायाचित्र जलाकर विरोध दर्ज कराया.
कुकरेल ब्लॉक मे ओमप्रकाश मानिकपुरी के नेतृत्व में विवेक कतलाम, नेकू परते, शेखर दास एवम अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा कुकरेल के मुख्य चौक मे NEET पुनः परीक्षा एवं NTA बैन की मांग को लेकर कार्यकर्ताओ साथ केंद्रीय शिक्षा मंत्री का छाया चित्र जलाकर जमकर नारेबाजी की गयी.प्रशासन द्वारा लगातार एनएसयूआई के आंदोलन को विफल करने छात्र छात्राओं दबाने नाकाम कोशिश लगातार बलपुर्वक की जा रही है लेकिन एनएसयूआई का विरोध दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है.
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा