बढती बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन कर राज्य के भाजपा सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

बढती बिजली बिल और अवैध कटौती को लेकर ब्लाक काग्रेस कमेटी नगरी द्वारा बजरंग चौक मे धरना प्रदर्शन कर राज्य के भाजपा सरकार पर जमकर निकाली भड़ास

 

धर्मेन्द्र यादव धमतरी @प्रदेश काग्रेस कमेटी के आव्हान पर धरना प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से सिहावा विधायक अंबिका मरकाम ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा की भाजपा की सांय सांय सरकार आज आम जनता व किसानो की विरोधी साबित हो रही महगाई अपने चरम सीमा को पार कर रही है अब आम लोगो को मोबाईल फोन की तरह रिचार्ज करा कर बिजली मिलेगी ।

 

 

यहां आपके घर बिजली कर्मचारी भी नही आएंगे मीटर भी अब चेन्ज की जाएगी जहां सबसे ज्यादा किसान और गरीब उपभोक्ता ही इसका शिकार होंगे पहले जब कांग्रेस शासनकाल था तो दो या तीन दिन पहले आम लोगो को सूचना दी जाती थी कि अमुख समय से अमुख समय तक बिजली बंद रहेगी या निर्माण कार्य या फाल्ट सुधारने का कार्य चल रहा है पर आज तो आम लोगो को मालूम ही नही रहता और बिजली बंद हो जाती है वोल्टेज भी ऐसा रहता है की मोटरपंप नही चल पाते आज खण्ड वर्षा के चलते किसान पानी के लिये तरस रहे जहां खेतो मे बोर भी सिर्फ दिखावा ही रह गया है।

 

 

पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव ने राज्य सरकार पर भड़ास निकालते हुऐ कहा की आज भाजपा सरकार गरीब वर्ग की विरोधी हो गई भूपेश बघेल सरकार ने गौठान बना कर गाव के लोगो को रोजगार दिया गोबर खरीदी की इससे गरीब वर्ग आत्मनिर्भर बन रहे थे इस योजना को भी बंद कर दी गई और कई योजनाओ को बंद कर दिया गया ।ये पैसा हम जनता की है जिसे सरकार आम जनता को ही समृद्ध करने दे रही थी मगर ये भाजपा सरकार को रास नही आ रही इसलिये अब रोजगार भी छिन रही है।

 

 

आज क्षेत्र मे शिक्षको की कमी है ऐसे मे बच्चो को अच्छी शिक्षा भी नही मिल पा रही जब तक आदिवासी क्षेत्र के बच्चे पढेगे नही तब तक आगे कैसे बढेगे भूपेश सरकार ने स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित कर गरीब वर्ग को अच्छी शिक्षा देने योजना निकाल मगर आज देखो आत्मानंद स्कूल भी राजनिति का शिकार हो रहा है जहा कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से काफी संख्या मे काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Nbcindia24

You may have missed