अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा की गई अवैध गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

अर्जुनी पुलिस एवं सायबर टीम द्वारा की गई अवैध गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही

 

 

धर्मेंद्र यादव / धमतरी पुलिस द्वारा कानुन व्यवस्था एवं अपराधो के नियत्रंण एवं रोकथाम करने के साथ साथ समय समय पर पुलिस को आसूचना तंत्र को मजबूत करते हुए एवं संदिग्ध आचरण के व्यक्तियों पर सतत् निगरानी रखी जा रही है।

 

 

इसी तारतम्य में थाना प्रभारी अर्जुनी को मुखबिर से सूचना मिली की श्याम तराई बाई पास रोड से मादक पदार्थ गांजा रखके दो व्यक्ति काले रंग बजाज पल्सर में जगदलपुर से धमतरी की ओर आ रहे हैं की सूचना पर तत्काल प्रभारी अर्जुनी एवं सायबर पुलिस टीम द्वारा ग्राम श्याम तराई के पास नाकाबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए बजाज पल्सर वाहन को रोककर जांच कार्यवाही की गई एक काले रंग के बजाज पल्सर एन एस 200 वाहन बिना नंबर को चेक किया गया, जिसमें एक व्यक्ति पल्सर चला रहा था एक व्यक्ति पीछे सीट में बैठा था जिससे नाम पूछने पर अपना- नाम 01. नागेश्वर कश्यप पिता आसमन कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर (छ०ग०) 02 मंगलू राम बघेल पिता खेजा राम बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर(छ०ग०)

 

 

 

*जब्ती सामान*-(01) एक पिट्ठू बैग जिसके अंदर 01 पैकेट में 07 किलो 141 ग्राम एवं दूसरे पैकेट में 05 किलो 140 ग्राम कुल मात्रा 12 किलो 281 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल जुमला किमती 1,22,000/- रुपये ,एक प्रयुक्त बजाज पल्सर NS-200 बिना नंबर प्लेट के किमती 1,80,000/- रूपये कुल जुमला 3,00,200/- रूपये जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना अर्जुनी में अपराध कमाक 207/24 धारा 20(बी)ii (बी) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 

 

*गिरफ्तार आरोपियों का नाम*- *01*. नागेश्वर कश्यप पिता आसमन कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर (छ०ग०)

 

 

*02* मंगलू राम बघेल पिता खेजा राम बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कुम्हली थाना भानपुरी जिला बस्तर(छ०ग०)

 

 

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी अर्जुनी निरीक्षक सन्नी दुबे,उनि.एल.एस.मंडलेश्वर,सउनि.राजेंद्र सोरी,प्रआर. श्रीआर यादव,लोकेश नेताम आरक्षक अनिल साहू, कमलेश कुमार,कुलदीप राजपूत एवं अर्जुनी थाना स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

Nbcindia24

You may have missed