संकुल केन्द्र चिचाड़ी वि.खं. फरसगांव की शालाओं में मनाया गया नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

संकुल केन्द्र चिचाड़ी वि.खं. फरसगांव की शालाओं में मनाया गया नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

 

 

विजय साहू कोंडागांव / जिले में गुरुवार को उ.प्रा.शा.पाटला, चिचाड़ी, गुडरीपारा एवं प्रा.शा. सोड़ापारा चिचाड़ी में सम्माननीय जनप्रतिनिधिगण, एसएमसी के अध्यक्ष-सदस्यगण, महिला स्व-सहायता समूह के अध्यक्ष-सदस्यगण, पालकगण एवं शिक्षकों द्वारा कक्षा-पहली एवं छठवीं के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक-वंदन कर ,पुष्पगुच्छ-पुष्पमाला भेंट कर एवं मिष्ठान खिलाकर छ.ग.शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक एवं गणवेश प्रदाय करते हुए शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम न्यौता भोजन के साथ अत्यंत हर्षोल्लासपूर्वक धूमधाम से संपन्न कराया गया।

 

इस अवसर पर संकुल समन्वयक महेन्द्र कुमार सोना, प्र.अ.अमरसिंह पोयाम, बलीराम यादव, मुरली मनोहर वर्मा, सरिता सोरी, गनेशी चौहान, जसवन्ती नेताम सहित संकुल अन्तर्गत समस्त शिक्षक-कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।”*

Nbcindia24

You may have missed