पुलिस अधीक्षक स्वयं नक्सल अभियान में शामिल होकर, डीआरजी नगरी की टीम को कर रहे थे कमांड
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के डीआरजी नगरी की टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए खल्लारी थाना क्षेत्रान्तर्गत मुहकोट-आमझर गांव के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ते दोपहर करीब 3:30 बजे मुहकोट-आमझर के जंगल के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों से फायरिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक एवं डीआरजी टीम द्वारा भी जवाबी कार्यवाही किया गया।सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
घटना स्थल की सर्चिंग करने के दौरान एक माओवादी का शव,01 नग एसएलआर, नक्सल साहित्य, एवं नक्सलियों दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किया गया।नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मुव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प पहुंच चुके है।
More Stories
शैतान का डर दिखाकर युवती के सीने में चढ़कर इलाज, पसली टूटी, आया अटैक ,मृतका की मां ने कहा इलाज के नाम पर तीन महीने तक बंधक बनाया बाइबिल पढ़ाया
वन विभाग के एक रेंजर पर महिला के साथ छेड़छाड़ गलत नियत डालने का लगाया गंभीर आरोप
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी