पुलिस अधीक्षक स्वयं नक्सल अभियान में शामिल होकर, डीआरजी नगरी की टीम को कर रहे थे कमांड
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिले के डीआरजी नगरी की टीम नक्सल विरोधी अभियान के लिए खल्लारी थाना क्षेत्रान्तर्गत मुहकोट-आमझर गांव के जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलो द्वारा जंगल-झाड़ियों का सर्चिंग करते हुए आगे बढ़ते दोपहर करीब 3:30 बजे मुहकोट-आमझर के जंगल के पास नक्सलियों द्वारा घात लगाकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से हथियारों से फायरिंग किया गया।
पुलिस अधीक्षक एवं डीआरजी टीम द्वारा भी जवाबी कार्यवाही किया गया।सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देखकर नक्सली जंगल पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए।
घटना स्थल की सर्चिंग करने के दौरान एक माओवादी का शव,01 नग एसएलआर, नक्सल साहित्य, एवं नक्सलियों दैनिक उपयोगी कपड़े आदि बरामद किया गया।नक्सलियों के बरामद सामग्री को लेकर सभी सुरक्षा पार्टी टैक्टिकल मुव्हमेंट करते हुए सुरक्षित कैम्प पहुंच चुके है।
More Stories
ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सामने आया बड़ा घोटाला,रोजगार सहायिका पर मनरेगा मास्टररोल में फर्जीवाड़ा कर हितग्राहियों के पैसे गबन करने का आरोप
नगरी ब्लॉक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं की एक दिवसीय हड़ताल,नगर में रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन
CG: माँ लिंगेश्वरी की एक अनोखा और चमत्कारी मंदिर, कल 3सितंबर को खुलंगे गुफा का द्वार, निसंतान दंपतियों के लिए विशेष महत्व।