14 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता में खुटगॉव गरियाबंद ने ट्राफी जीता
धर्मेंद्र यादव धमतरी / जिला के अंतिम छोर वनाचलों से घिरा ग्राम ठेन्ही में दूसरा वर्ष 14 दिवसीय रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ,जिसमे अलग अलग जिले से खिलाड़ी खेल भावना का परिचय दिये, लगभग 80 टीम ने बड़ चढ़ कर भाग लिये,इस क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन सफल आयोजन में मुख्य अतिथि नरेश मांझी अध्यक्ष किसान संघर्ष समिति जोन बेलर बाहरा अध्यक्षता सिरधन सोम सरपंच ठेन्ही विशेष अतिथि डीके यादव प्रदेश अध्यक्ष मनरेगा मेंट संघ छत्तीसगढ़,
जीतेन्द्र बोरझारिया,छत्तर सिंह यादव घना राम गौर मनोज ध्रुव गणेश कश्यप वरिष्ठ नागरिक महेश नाग सहदेव कश्यप सहित अतिथि रहे,अतिथि नरेश मांझी, डीके यादव ने अपने उदबोधन में सभी टीमों को शुभकामनायें देते हुये इस तरह वंनाचल क्षेत्र में प्रतियोगिता का आयोजन होना नगरी ब्लॉक का दूसरा ग्राम है, काफ़ी संख्या में एंट्री दर्ज करा कर संघर्ष करने वाले समस्त प्रतिभा वान खिलाड़ी को शुभकामनाये प्रेषित किया।
फाइनल मुकाबला ट्राफी मैन ऑफ़ द मैच खुटगॉव गरियाबंद व द्वितीय J.
MRक्रिकेट क्लब ठेन्ही धमतरी तृतीय अंदोरा गरियाबंद को प्राप्त हुआ ,
आयोजक टीम के अध्यक्ष गज्जू नाग ने बताया इस रात्रि कालीन टेनिस बाल प्रतियोगिता में 80 टीम ने भाग लिया जिसमें सफल आयोजन कराने में इस क्षेत्र के साथ ग्राम के वरिष्ठ नागरिक युवा साथियो का पूरा जन सहयोग से कार्यक्रम सफल रहा, सफल संचालन शीतल भंडारी हरिचंद ओटी के द्वारा एवं आभार ब्यक्त सिरधन सोम सरपंच ठेन्ही ने उपस्थिति दर्ज सभी टीमों को शुभकामनायें प्रेषित किया,
More Stories
पालनार में गूंजा क्रिकेट का जुनून, खिलाड़ियों संग मैदान में उतरे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
पुलिस ने 56 किलो गांजा के साथ ओडिसा के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
अबूझमाड़ अब नहीं रहेगा अबूझ :पीएम जनमन, धरती आबा और नियद नेल्लानार योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीणों और रहवासी क्षेत्र का हो रहा है बेहतर विकास