तूफानी बरसात ने मचाया तबाही,नारियल पेड़ से टकराया आकाशीय बिजली पेड़ में लगी आग

तूफानी बरसात ने मचाया तबाही,नारियल पेड़ से टकराया आकाशीय बिजली पेड़ में लगी आग

 

 

धर्मेंद्र यादव धमतरी/ नगरी परिक्षेत्र में अचानक आए आंधीतूफान ने तबाही मचा के रख दिया है।बता दें नगरी परिक्षेत्र में दोपहर 3 से 4 बजे के आसपास तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई जिसमे नगरी,सांकरा सहित आस पास के कई गांवों में तबाही मच गई है।नगरी सांकरा के आवाजाही कई गलियों में पेड़ गिर गए हैं।

 

 

जिससे मार्ग अवरूद्ध हो गया है।वही सांकरा के कोडमूड़ पारा के एक ग्रामीण प्रकाश मरकाम के घर में लगे नारियल पेड़ से आकाशीय बिजली टकरा गई जिससे नारियल के पेड़ में आग लग गई ।इस घटना में कोई भी ग्रामीण घायल नही हुआ पर आस पास के मोहल्ले के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है।

 

 

आकाशीय बिजली कोडमुड़ पारा के जिस घर में लगे नारियल पेड़ पर गिरा वह बहुत ही आबादी वाला मोहल्ला है।नगरी में कई गली मोहल्ले में पेड़ गिर गए हैं वही बिजली पोल भी कई जगह पलट गए हैं जिस कारण सीएसईबी की टीम मेंटेनेंस में लग गई हैं।

Nbcindia24

You may have missed