आत्मसमर्पित माओवादी कटेकल्याण एरिया कमेटी के तेलम पंचायत में था सक्रिय,आत्मसमर्पित माओवादी नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदकर मार्ग अवरोध करने की घटनाओं में था शामिल।
शैलेश सेंगर दंतेवाड़ा / नक्सल उन्मूलन अभियान तथा छ0ग0 शासन की ‘‘पुनर्वास नीति‘‘ के प्रचार-प्रसार एवं दन्तेवाड़ा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘लोन वर्राटू‘‘ (घर वापस आईये अभियान) से प्रभावित होकर नक्सलियों के अमानवीय, आधारहीन विचारधारा एवं उनके शोषण, अत्याचार तथा बाहरी नक्सलियों के द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाले हिंसा से तंग आकर कटेकल्याण एरिया कमेटी के प्रतिबंधित नक्सली संगठन में तेलम पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष चुला उर्फ सूले मण्डावी पिता स्व0 पाण्डू मण्डावी उम्र लगभग 52 वर्ष जाति माड़िया निवासी तेलम डोंगरीपारा
थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा में बुधवार को पुलिस एवम सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष डीआरजी कार्यालय दन्तेवाड़ा में आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण कराने में 111वीं वाहिनी सीआरपीएफ दन्तेवाड़ा का विशेष योगदान रहा।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा द्वारा आत्मसमर्पित माओवादी को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुनर्वास योजना के तहत् 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया, साथ ही पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार का लाभ प्रदाय कराया जायेगा।
लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 173 ईनामी माओवादी सहित कुल 682 माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं
More Stories
मोर दुआर, साय सरकार महाअभियान” के तहत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण जारी
गरीबों को पक्के आशियाने दिलाने जिला अध्यक्ष श्री मुंडामी का जमीनी सर्वे, ग्रामीणों में दिखा उत्साह
हितवार ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुंडामी को कराया अवगत, समाधान की दिशा में उठे ठोस कदम