बेलरगांव व नवागांव खार में चल रहा था 52 पत्ती का खेल दो जुवारी पकड़ाए-थाना सिहावा पुलिस की कार्यवाही
धर्मेन्द्र यादव धमतरी/ थाना सिहावा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नवागांव और बेलर के खार में कुछ लोग ताश पत्ती से रूपए पैसे की हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती तास नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना पर थाना प्रभारी सिहावा पुलिस टीम को लेकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जिसमें खुले स्थान का फायदा उठाकर अन्य जुआरी भाग गए मौके पर जुवारी आरोपी नाम 1. भोजराम सोनेंद्र पिता पलटन राम उम्र 40 वर्ष साकिन सरगी थाना मगरलोड हाल ग्राम कौहाबाहरा थाना दुगली जिला धमतरी एवं 2. शिवम रावटे पिता लक्ष्मण रावटे उम्र 45 वर्ष साकीन मावलीपारा चौकी दुधावा जिला कांकेर जिनके फड़ एवं पास से जुमला रकम 5180 रुपए एवं एक नग मोबाइल फोन तथा घटनास्थल से 06 मोटरसाइकिल 02 एक्टिवा स्कूटी जप्त किया गया है जिनके विरुद्ध छ.ग.जुआ अधिनियम की धारा 3(२) की कार्यवाही की गई संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उमाकांत तिवारी, एएसआई लक्ष्मीनाथ निर्मलकर, ए एस आई तुलसी मिथिलेश, प्रधान आरक्षक 516 सत्य प्रकाश मरकाम, प्रधान आरक्षक201 प्रमोद पांडे, आरक्षक649 टिकेश्वर साहू, चंडिकेश्वर महत्वपूर्ण योगदान रहा।
More Stories
BALOD: लाटाबोड़ से जिले में समाधान शिविर का आगाज, कल 06 मई को ग्राम खलारी में होगा आयोजित
जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल से टोटापारा को मिला पेयजल राहत,नए हैंडपंप से ग्रामीणों में खुशी की लहर
क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी से प्रतिनिधिमंडल ने की चर्चा