विजय साहू कोंडागांव/ पुरे देश में लोक सभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। घोषणा पश्चात कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कोंडागांव जिले में आज से धारा 144 लागू कर दी है। वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए फरसगांव पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर फरसगांव में प्रशासनिक तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार विश्वकर्मा और एस डी ऍम अश्वन सिंह पुशाम के नेतृत्व में फरसगांव नगर के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि चुनाव में शरारती तत्वों द्वारा अगर कुछ भी गड़बड़ी की जाएगी या विधि व्यवस्था को बिगाड़ने का प्रयास किया जाएगा तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान अनुविभागीय अनिल कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया है। लोगों से अपील की गई कि शांतिपूर्ण रूप से चुनाव संपन्न कराने में वे आगे आकर प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान ताहिसलदार जयकुमार नाग -नायब तहसीलदार निधि नेताम एवं थाना प्रभारी नरेश साहू सहित अन्य पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर, नगर में फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से की कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील
Nbcindia24
More Stories
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील
प्रधानमंत्री आवास योजना में लापरवाही पर बड़ी कार्यवाही, कमिश्नर ने बड़ेराजपुर के जनपद सीईओ को किया निलंबित
पिकअप से गांजा तस्करी करते पकड़ाया आरोपी,पिकअप से 83 किलो गांजा जप्त