चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का किया एलान, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा, 19 अप्रैल , 26 अप्रैल और 7  मई को डाले जाएंगे वोट , 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की तारीखों का किया एलान, छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होगा, 19 अप्रैल , 26 अप्रैल और 7  मई को डाले जाएंगे वोट , 4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे

 

एनबीसी इंडिया 24 न्यूज़ रायपुरचुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया है।छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में मतदान होंगे.  पहला 19 अप्रैल दूसरा 26 अप्रैल एवं 7 मई को वोट डाले जायेंगे.देश में मतदान सात चरणों में होगा . पूरे देश मे 96.6 करोड़ मतदाता  मतदान करेंगे। जिसमे 49.7 करोड़ पुरुष एवं 47.1 करोड़ मतदाता शामिल है। 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार चुनाव में हिस्सा लेंगे। 18 से 29 वर्ष के 21.5 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे। 10.5 लाख मतदान केंद्र बनाए गए है। 55 लाख ईवीएम मशीनो का उपयोग किया जायेगा।

 

 

छत्तीसगढ़ में होंगे तीन चरणों में चुनाव:

  1. 19 अप्रैल- बस्तर लोकसभा सीट

 

2. 26 अप्रैल -कांकेर महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट

 

  1.  7 मई -सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट पर मतदान होगा.

 

 

पुरे देश में सात चरणों में होने चुनाव :

 

पहला चरण 19 अप्रैल, को (102 सीट पर होगा मतदान)

दूसरा चरण 26 अप्रैल, (89 सीट)

तीसरा चरण 7 मई, (94 सीट)

चौथा चरण 13 मई, (96 सीट)

पांचवा चरण 20 मई, (49 सीट)

छठा चरण 25 मई, (57 सीट)

सातवाँ चरण 1 जून, (57 सीट)

4 जून को आएंगे लोकसभा चुनाव के नतीजे।

 

Nbcindia24

You may have missed