आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय में वर्तमान परिस्थितियों में ऑक्ससीजन के महत्व को समझते आज विश्व पृथ्वी दिवस के मौका पर प्रशासन एवं रेडक्रास टीम द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया

Nbcindia24/ ओम गोलछा डौंडी- शासकीय आवासीय परिसर नगर पंचायत डौंडी में नायाबतहसीलदार विनय कुमार देवांगन तथा उपअभयंता लोकेश वर्मा जनपद पंचायत डौंडी के नेतृत्व में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रिस्टोर द अर्थ थीम पर पौधारोपणकर नीबूं ,कटहल,आंवला,आम,मुनगा फूल व फलदार वृक्षों का रोपण कर आक्सीजोन क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है ।इस अवसर पर विनय देवांगन व लोकेश वर्मा का कहना है की हमें आज के कोविड 19 के परिदृश्य ने इस दिवस की महत्व को समझा दिया है कि हमें प्रकृति के साथ छेड़छाड़ कितनी मंहगी पड़ सकती है अतः यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हमें एक दिन ही नहीं पूरे जीवन काल में आवश्यकता अनुसार पेड़ पौधों का रोपण कर,स्वच्छता अभियान में योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना होगा व विश्व के पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित कर पृथ्वी को बचाने अनुकरणीय पहल करने होंगे।तथा इस कार्य में व्याख्याता सह विकासखंड रेडक्रॉस प्रभारी संजय बंजारे व जिला रेडक्रास संगठक चंद्रशेखर पवार अपनी सहभागिता व सहयोग दे रहे है।काउंसलर संजय बंजारे का अपने विद्यार्थियों और समाज से अपिल है की आज के वर्तमान परिदृश्यों शमशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए 18- 18 घंटे घंटे का लंबा इंतजार व पुरानी कब्रो को खोदकर नये शवों का दफनाना ,चिताओं के ठंडी होने से पहले उन्हें बुझा दी जा रही है ताकि और अंतिम संस्कार किया ज सके ,मनुष्यों में आक्सीजन लेवल की कमी से अकाल मौत के मुंह में समा जाना इस बात का संकेत है कि इस समय की गई लापरवाही आने वाली पीढियों को भी संकट में डा सकती है इसे सबक लेते हुए ।

इस वैश्विक समस्याओं के समाधान हेतु पर्यावरण को समर्पित विश्व के सबसे बडे़ नागरिक आंदोलन विश्व पृथ्वी दिवस वार्षिक कार्यक्रम में में सक्रिय भागीदारी निभाएं और जन स्वास्थय को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पृथ्वी को स्वच्छ बनाने के संकल्प लेकर वृक्षारोपण कै बढावा, औजोन परत सरंक्षण मे कमी ,ग्लोबल वार्मिंग में कमी, प्रदूषण नियंत्रण में,ग्रीनहाउस प्रभाव, ,जैविक कृषि ,जैविक खाद ,प्लास्टिक प्रतिबंध, पलारी दहन मे कमी के समापनकी दिशा सहयोग व ऊर्जा सरंक्षण जैसे पावन कार्यों में अनिवार्यतः अपना योगदान देकर पर्यावरण संरक्षण के दिशा में पहल करना होगा।

Nbcindia24

You may have missed