“मितान के धियान” के तहत समस्या एवं शिकायत निवारण के लिए सिहावा थाना द्वारा सेमरा में लगाया गया था चलित थाना
धर्मेंद्र यादव धमतरी / पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा लगातार गांव गांव में संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में सिहावा पुलिस द्वारा ग्राम सेमरा के साप्ताहिक बाजार में गाँव के समस्या एवं शिकायत निवारण एवं सायबर संबंधी अपराध से बचने एवं नये कानून की जानकारी देने के लिए चलित थाना लगाया गया था।
ग्राम सेमरा के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना समस्या एवं शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें अधिक संख्या में आस के ग्राम वासी एवं सेमरा के ग्रामवासी उपस्थित थे।
ग्राम वासियों से किसी प्रकार की पुलिस संबंधित शिकायत नहीं मिली,ग्रामवासियों को साइबर,अपराध,महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराध,पाॅस्को एक्ट, गुड टच बैड टच एवं यातायात नियमों कि जानकारी दिया गया,शराब पीकर वाहन ना चलाने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने,तीन सवारी ना चलने कि समझाईश दिया गया एवं बैंक फ्राड,एटीएम फ्राड, चिटफंड कंपनी एवं महिलाओं से संबंधित अपराध के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
गांव में कोई बाहरी या संदिग्ध व्यक्ति की आने की सूचना एवं गांव में कोई भी सामाजिक बुराइयां जुआ,सट्टा, अवैध शराब एवं अनैतिक गतिविधियां होने पर उसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने में देने सिहावा थाना एवं कंट्रोल रुम धमतरी का नंबर नोट कराया गया।
आज के चलित थाने में थाना प्रभारी सिहावा उनि.उमाकांत तिवारी, सउनि. दुलाल नाथ, सउनि.यादव,आरक्षक टिकेश्वर साहू,मनोज बंजारे,मआर.नर्मदा साहू सहित सिहावा थाना के पुलिस एवं सेमरा के ग्रामवासी,महिलाएं,बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
More Stories
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग
बीजपुर नक्सली घटना के 48 घण्टों बाद जवानों ने तीन ने किया थी नक्सली ढेर, नक्सलियों के शव सहित ऑटोमेटिक हथियार बरामद
कोंडासांवली के ग्रामीणों को देख भावुक हुई दीपिका पीएम मोदी से सुविधा पहुंचाने की अपील