आरोपी के कब्जे से 01 किलो150 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 11500/-रूपये,एक नग जिओ मोबाईल कीमती करीबन 500/- रूपये, बिक्री रकम 260/- रूपये कुल जुमला 12260/- रूपये किया गया जप्त
धर्मेन्द्र यादव धमतरी /जिले में चल रहे अवैध रूप से जुआ सटटा, शराब बिक्री एवं मादक पदार्थ गांजा पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिया गया है। जिस पर संदिग्ध गतिविधियों पर मूखबिर सूचना एवं सूचना संकलन के माध्यम से लगातार नजर रखी जा रही है,
इसी तारतम्य में दिनांक 12 मार्च को मुखबिर से सूचना मिला कि कोलियारी में एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से गांजा रखकर बेच रहा है की सूचना के तस्दीक हेतु हमराह स्टॉफ के रवाना होकर कोलियारी में जाकर मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर रेड की कार्यवाही किया गया जहां पर उत्तम साहू ग्राम कोलियारी को मौके पर रंगे हाथ पकड़ कर मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 150 ग्राम गवाहों के समक्ष जब्त किया गया,पुलिस को देखकर कुछ खरीदने आये ग्राहक भाग गये, आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही कर थाना भखारा में अपराध पंजीबद्ध किया गया.
आरोपी-: उत्तम साहू पिता किशन साहू उम्र 40 वर्ष,साकिन कोलियारी,थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.) को मौके पर पकड़ा गया .
आरोपी से जप्ती संपत्ति-: मादक पदार्थ गांजा करीबन कुल वजन 01.150 ग्राम (एक किलो एक सौ पचास ग्राम) कीमती 11500/- रूपये तथा 01 नग जिओ कंपनी इस्तेमाली मोबाईल कीमती करीबन 500/- रूपये तथा बिक्री रकम 260/- रूपये कुल जुमला 12260/- रूपये जप्त कर आरोपियों के कृत्य अपराध धारा का पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा के अप.क्र.45/24 धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही कर आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।इस संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.लेख राम ठाकुर,सउनि.नेहरु राम साहू,आर.संदीप साहू,हरीशंकर डहरिया,केशव मुरारी सोरी की सराहनीय भूमिका रही।
More Stories
गुरुवार को हुए मुठभेड़ में मारे गये18 लाख के इनामी नक्सलियों की हुई पहचान नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट को जवानों ने किया ढेर,शव के साथ हथियार भी बरामद
गरियाबंद ब्रेकिंग @ सड़क पर मृत मिला तेंदुआ.वाहन दुर्घटना के चलते मरने की आशंका
पुलिस अधिकारी–कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य, समर्पण व विशेष प्रयासों के लिए “कॉप ऑफ द मंथ” से सम्मानित करने की पहल ला रही रंग