नक्सलियों के स्माल एक्टिन टीम ने की बीजेपी नेता की हत्या
आशीष पदमवार बीजापुर /जिले में एक बार फिर नक्सलियों के कायराना करतूत सामने आई है । नक्सलियों के स्माल एक्शन टीम ने बीजेपी नेता तिरुपति कटला पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
Nbcindia24 youtube
बता दे की जनपद सदस्य व सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरुपति कटला कल एक शादी समारोह में शामिल होने तोयनार गांव गए थे. शादी समारोह से निकलते वक्त नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया. ये वारदात तोयानर थाना क्षेत्र की है और बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने हत्या की पुष्टि की है।
Nbcindia24
More Stories
सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता ,नक्सलियों का डंप समान बरामद. 3 अलग-अलग जगहों पर नक्सलियों ने किया था समान डंप
नगरी में चार वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से हुई मौत, इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल, गांव में शोक का माहौल
अच्छी खबर @ धर्मनगरी कहे जाने वाले राजिम में अब राष्ट्रभक्ति को जगाने की सराहनीय पहल